स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की हार के लिए गेंदबाजी में विविधता की कमी और जसप्रीत बुमराह पर अत्यधिक निर्भरता को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने टीम में रविंद्र जडेजा की भूमिका पर सवाल उठाए और कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने का आग्रह किया। चैपल ने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों भारत की 5 विकेट से हार के बाद काफी आलोचना की।
चैपल ने कहा, ‘भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में विविधता का अभाव था। बुमराह को छोड़कर बाकी तेज गेंदबाज एक जैसे ही थे। गेंदबाजी में बदलाव के तुरंत बाद विकेट गिरने का कारण यह होता है कि बल्लेबाज को ढलने में समय लगता है। लेकिन भारतीय टीम के पास यह विकल्प नहीं था।’
भारत के पूर्व कोच रह चुके चैपल ने कहा, ‘बुमराह की गैर मौजूदगी में अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिलनी चाहिए। इसके साथ ही कुलदीप यादव को भी उतारना चाहिए जो शेन वॉर्न के बाद कलाई का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है।’ उन्होने कहा, 'रविंद्र जडेजा इंग्लैंड की परिस्थितियों में फ्रंटलाइन स्पिनर नहीं माने जा सकते। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर जडेजा की बल्लेबाजी को अहमियत दी जाती है तो वह टीम में सहायक स्पिनर के तौर पर ही हो अन्यथा अगर वह बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं कर पाते तो उनकी जगह कुलदीप को शामिल कर लें।'
गौर हो कि दूसरा टेस्ट बुधवार 2 जुलाई से खेला जाएगा और भारत को वापसी के लिए जीत दर्ज करनी होगी ताकि उसकी आगे की राह और मुश्किल ना हो। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 घोषित कर दी है जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं दूसरी तरफ भारत ने अपनी अपनी प्लेइंग 11 से पर्दा नहीं उठाया है जिसमें यह देखा जाना बाकी है कि बुमराह को दूसरे टेस्ट में मौका दिया जाता है या नहीं।
दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, आकाशदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव