Sports

खेल डैस्क : क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। फैंस को फरवरी माह के पहले ही सप्ताह में क्वालिटी क्रिकेट देखने को मिलेगी। फरवरी की शुरूआत में ही बड़ी टीमें आमने सामने हो जा रही हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस को हर तरफ रोमांच देखने को मिल सकता है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका जैसी टीमें इस दौरान मैदान पर एक्टिव रहेंगी। दो फरवरी खास होगा जब बैक टू बैक तीन अहम मुकाबले शुरू होंगे। देखें डिटेल-

 

Blockbuster cricket, February first week cricket, cricket news, sports, ब्लॉकबस्टर क्रिकेट, फरवरी प्रथम सप्ताह क्रिकेट, क्रिकेट समाचार, खेल

 

2 फरवरी : भारत बनाम इंगलैंड, दूसरा टेस्ट 
टीम इंडिया विजाग के मैदान पर इंगलैंड के सामने होंगी। इंगलैंड पहला टेस्ट 28 रन से जीत चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम पर कम बैक करने का प्रैशर है। इंगलैंड ने पहले टेस्ट में ओली पोप के 196 और बाद में स्पिनरों की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत जीत हासिल की थी। अब भारतीय टीम भी आगामी मुकाबले में स्पिनरों की फौज लेकर उतर सकता है। 

Blockbuster cricket, February first week cricket, cricket news, sports, ब्लॉकबस्टर क्रिकेट, फरवरी प्रथम सप्ताह क्रिकेट, क्रिकेट समाचार, खेल

 

2 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया बनाम विंडीज, पहला वनडे 
विंडीज ने बीते दिनों ही गाबा के मैदान पर खेला गया टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की थी। सीरीज में शमर जोसेफ का उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा था। अब विंडीज टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा रही है, जिस पर सभी फैंस की नजरें होंगी।

Blockbuster cricket, February first week cricket, cricket news, sports, ब्लॉकबस्टर क्रिकेट, फरवरी प्रथम सप्ताह क्रिकेट, क्रिकेट समाचार, खेल

 

2 फरवरी : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, पहला टेस्ट
बढ़िया स्पिनर्स के लिए जानी जाती श्रीलंका और अफगानिस्तान भी शुक्रवार को आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच कोलंबो के मैदान पर एकलौता टेस्ट होना है। दोनों टीमों ने इसके बाद तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबलों के लिए भी आमने-सामने होना है।

 

Blockbuster cricket, February first week cricket, cricket news, sports, ब्लॉकबस्टर क्रिकेट, फरवरी प्रथम सप्ताह क्रिकेट, क्रिकेट समाचार, खेल

 

4 फरवरी : न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट
सप्ताह का सबसे रोमांचक मुकाबला रविवार को शुरू होगा। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला माउंट माउंगानुई में शुरू होना है। कीवी टीम में केन विलियमसन की वापसी हो गई हैं तो वहीं, दक्षिण अफ्रीका टीम युवा क्रिकेटरों के दम पर टक्कर देने की कोशिश करेगी।