Sports

नई दिल्लीः राष्ट्रीय चयन समिति कप्तान विराट कोहली की चोटिल कलाई पर अपडेट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा करेगी। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा, ‘‘विराट को कलाई में चोट है। इसके लिए उनके परीक्षण हो चुके हैं, बस राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के सहयोगी स्टाफ से मेडिकल अपडेट का इंतजार है। यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्हें कलाई की यह चोट कैसे लगी। यह इंग्लैंड टेस्ट मैचों के दौरान या ट्रेनिंग सत्र में लगी होगी। ’’

PunjabKesari

अगर कोहली की चोट गंभीर नहीं है तो चयनकर्ता दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा करेंगे या फिर वे सिर्फ पहले ही टेस्ट के लिए टीम घोषित करेंगे। टीम के शनिवार की शाम या रविवार को घोषित होने की उम्मीद है। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को टेस्ट मैचों में आराम देंगे। बुमराह ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से लगातार गेंदबाजी कर रहा है जिसके बाद एशिया कप में चार मैच में भी उसने गेंदबाजी की।
 PunjabKesari      

अश्विन ने टेस्ट किया पास
अधिकारी ने कहा, ‘‘जसप्रीत ने इंग्लैंड में तीन टेस्ट में 133 ओवर तक गेंदबाजी की और दुबई की इस गर्मी में भी उसने करीब अपना पूरा कोटा फेंका। उसे आॅस्ट्रेलिया दौरे के लिये तैयार रहने के लिए थोड़े आराम की जरूरत है। भुवी को भी आॅस्ट्रेलिया दौरे के लिए सहेजकर रखा जाना चाहिए। ’’ हालांकि, भारतीय खेमे के लिए अच्छी खबर यह है कि सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।  उन्होंने कहा, ‘‘अश्विन फिट हैं और कूल्हे की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। ’’ 

PunjabKesari