Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: यूं तो क्रिकेट में कोई दोराय नहीं कि हमारे देश में ऐसी बहुत-सी शख्सियतें हैं, जिनकी भारत और भारत से बाहर फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। दुनिया के कोने-कोने में वो एक फेमस चेहरा हैं और अपने करोड़ों फैन्स का प्यार वक्त-वक्त पर बंटौरते हैं। ऐसे में भारतीय टीम की सबसे बड़ी जबरा फैन चारुलता पटेल का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। जिसकी खबर बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। 

दरअसल, बीसीसीआई ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इमोशनल मैसेज लिखा, #टीम इंडिया के सुपरफैन चारूलता पटेल जी हमेशा हमारे दिलों में बने रहेंगे और खेल के लिए उनका जुनून हमें प्रेरित करता रहेगा। उनकी आत्मा को शांति मिले......  

PunjabKesari
आपको बता दें कि चारुलता पटेल हेडिंग्ले और लीड्स में हुए भारतीय मैचों में टीम के समर्थन के लिए स्टेडियम आई थीं। श्रीलंका के खिलाफ लीग राउंड के मैच में चारुलता भारतीय टीम के सपोर्ट के लिए आई थीं, इसके बाद विराट ने उनके लिए बांग्लादेश के खिलाफ मैच के टिकट अरेंज कराए थे। विराट ने उनके टिकट पर एक खास मेसेज भी लिखा था। 

PunjabKesari