Other Games

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण तथा विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया पुरुष फ्री स्टाइल 65 किग्रा की ताजा रैंकिंग में विश्व के नंबर एक पहलवान बन गए हैं। कुश्ती की विश्व संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (डब्ल्यूडब्ल्यू) ने पहलवानों की विश्व रैंकिंग को लेकर शुक्रवार को ताजा सूची जारी की जिसमें बजरंग अपने वजन वर्ग में दो स्थान का सुधार कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
sports news, wrestling news hindi, indian wrestler, Bajrang Poonia, world's No.1, wrestler in 65kg, United World Wrestling
इससे पहले वह तीसरे स्थान पर थे। इस साल कमाल का प्रदर्शन कर रहे बजरंग के अब 96 अंक हो गए हैं। वह दूसरे स्थान पर मौजूद क्यूबा के पहलवान एलेजांद्रो एनिक से 30 अंक ज्यादा हैं जिनके 66 अंक हैं। रूस के पहलवान अखमद चेकोव 62 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं।