Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस महामारी के कारण लम्बे समय से बंद जिम्स को आज कुछ शर्तों के साथ फिर से खोल दिया गया है। इस पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने खुशी व्यक्त की है और इसे लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट भी शेयर की है। 

PunjabKesari

सिंधु ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर जिम्स के फिर से खुलने की खुशी में एक फोटो शेयर की जिसमें वह जिम में कसरत करती नजर आई। इस फोटो के साथ सिंधू ने कैप्शन में लिखा, लंबे समय के बाद पूर्ण रूप से जिम को फिर से शुरू करने के लिए खुश हूं। 

PunjabKesari

गौर हो कि कोरोना वायरस ने खेले पर भी गहरा असर डाला है और बहुत से स्पोर्ट्स इवेंट्स रद्द हो चुके हैं। इसके चलते बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने 29 जुलाई को ताइपे ओपन 2020 और कोरिया ओपन को स्थगित करने की घोषणा की थी। इसी के साथ ही 2 अन्य टूर्नामेंट्स चाइना ओपन और जापान ओपन को भी स्थगित कर सितम्बर के मध्य में करवाने का फैसला लिया गया है।