Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने अपने आदर्श माने जाने वाले विराट कोहली के रिकाॅर्ड को तोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं। इसी के साथ ही विश्व में सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वालों की सूची में वह दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। 

बाबर ने 68 मैच खेलते हुए 3000 रन पूरे किए हैं जबकि पहले स्थान पर हाशिम अमला का नाम आता है जिन्होंने 57 इनिंग्स में ये कमाल कर दिखाया था। हालांकि बाबर ने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी सर विव रिचर्ड्स (69 इनिंग) और गोर्डन ग्रीनिज, गैरी कर्स्टन, शिखर धवन तथा जो रूट (72 इनिंग्स) को पीछे छोड़ दिया है।

वनडे में सबसे तेज 3,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी 

57 हाशिम अमला
68 बाबर अज़म
69 विव रिचर्ड्स
72 गोर्डन ग्रीनिज / गैरी कर्स्टन / शिखर धवन / जो रूट

सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले पहले एशिआई खिलाड़ी 

बाबर आजम ने धवन और कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 70 मैचों की 68 इनिंग में सबसे तेज 3000 रनों का यह मुकाम हासिल किया है। बाबर के अलावा कोई भी एशियाई खिलाड़ी इतने कम मैच में 3000 रन पूरा नहीं सका है। एशियाई देशों की टीमों में बाबर से पहले यह रिकॉर्ड भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम था, जिन्होंने 5 साल 92 दिन में 73 मैच खेलकर 3000 रनों का आंकड़ा पार किया था। धवन के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम आता है जिन्होंने 3 साल और 180 दिन में वनडे में 3000 रन पूरे किए थे। इसके लिए उन्होंने 78 मैचों की 75 पारियां खेली थीं।