Sports

खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 के तहत ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच खेले गए मुकाबले में अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन (Rassie van der Dussen) बड़ा रिकॉर्ड बनाने में सफल हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लखनऊ के मैदान पर 26 रन की पारी खेलने के साथ ही रासी ने वनडे फॉर्मेट में 2 हजार रन पूरे कर लिए। वह वनडे में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने वाले ओवरऑल दूसरे बल्लेबाज हो गए हैं। उन्होंने जहीर अब्बास और केविन पीटरसन का रिकॉर्ड बराबर किया है। देखें आंकड़े- 

 


वनडे में सबसे तेज 2000 रन
40 पारियां : हाशिम अमला, दक्षिण अफ्रीका
45 पारियां : रासी वैन डर डुसेन, दक्षिण अफ्रीका
45 पारियां : जहीर अब्बास, पाकिस्तान
45 पारियां : केविन पीटरसन, इंगलैंड
46 पारियां : बाबर आजम, पाकिस्तान

 


इन टीमों के खिलाफ बनाए रन
0 बनाम अफगानिस्तान
238 बनाम ऑस्ट्रेलिया
139 बनाम बांगलादेश
407 बनाम इंगलैंड
240 बनाम भारत
79 बनाम आयरलैंड
56 बनाम नीदरलैंड्स
67 बनाम न्यूजीलैंड
460 बनाम पाकिस्तान
300 बनाम श्रीलंका
22 बनाम विंडीज

 


मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम कागिसो रबादा (33 रन पर 3 विकेट), केशव महाराज (30 रन पर 2 विकेट), तबरेज शम्सी (38 रन पर 2 विकेट) और मार्को यानसेन (54 रन पर 2 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 40.5 ओवर में 177 रन पर ढेर हो गई। इससे पहले डिकॉक ने 109 रन, मार्करम ने 56 रन बनाकर टीम का स्कोर 311 तक पहुंचाया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम को फील्डिंग के दौरान 6 कैच छोड़ना भारी पड़ा। 

 


दोनों टीमें की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।