Sports

खेल डैस्क : बारिश के कारण बार बार बाधित हुआ ब्रिसबेन टेस्ट आखिरकार पांचवें दिन बुधवार को ड्रॉ पर रहा जिससे भारत ने राहत की सांस ली होगी और पांच मैचों की श्रृंखला अब 1-1 से बराबरी पर ही है।

पांचवें दिन ने भारत ने नौ विकेट पर 252 रन से आगे खेलते हुए 24 गेंद में 8 रन और जोड़े। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 89 रन के स्कोर पर घोषित करने का साहसिक फैसला लेकर भारत को 275 रन का लक्ष्य दिया। बारिश के कारण सुबह के सत्र में खेल नहीं हो सका और अब नतीजा निकलने के लिये पर्याप्त समय नहीं बचा देखते हुए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने विकेट की चिंता किये बिना ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। आस्ट्रेलिया ने 18 ओवर खेले और एलेक्स कैरी (20 गेंद में 20 रन), पैट कमिंस (10 गेंद में 22 रन) और ट्रेविस हेड (19 गेंद में 17 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। भारत ने दूसरी पारी में 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के आठ रन बना लिये थे जब बारिश के कारण चाय ब्रेक जल्दी लेना पड़ा। इसके बाद बारिश तेज हो गई और कोई खेल नहीं हो सका। 

चौथे दिन भारत ने 51/4 के आगे खेलना शुरू करते हुए केएल राहुल (84) और रविंद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 252/9 का स्कोर बना लिया है। जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने सधी हुई पारी खेलते हुए भारत को फॉलोऑन से तो बचा लिया है लेकिन टीम अभी भी 193 रन पीछे है। मैच को खराब रोशनी के कारण रोकने के बाद दिन का खेल समाप्त करने का फैसला लिया गया। जडेजा (109 गेंद में नाबाद 65 रन) ने सातवें विकेट के लिए नीतिश कुमार रेड्डी (61 गेंद में 16 रन) के साथ 53 रन जोड़े। इससे पहले केएल राहुल शतक से वंचित रह गए और 84 के स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद पर पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे। 

आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर पर जडेजा को तरजीह दिए जाने पर कइयों ने सवाल उठाये थे लेकिन इस हरफनमौला ने अपनी उपयोगिता साबित कर दी। ऑस्ट्रेलिया में जडेजा का औसत अब 54 है और पिछली चार पारियों में यहां उन्होंने नाबाद 65, नाबाद 28, 57 और 81 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 22वां अर्धशतक 89 गेंद में पूरा किया। नीतिश ने उनका बखूबी साथ दिया लेकिन ज्यादा देर तक अपना विकेट नहीं बचा सके और पैट कमिंस की उछाल लेती गेंद उनके स्टम्प पर जा लगी।

तीसरे दिन भारत ने पहली पारी में चार विकेट पर 51 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे जिससे भारत अब भी 394 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर लोकेश राहुल 33 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने अभी खाता नहीं खोला है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने दो विकेट चटकाए।भारतीय बल्लेबाजों ने जुझारूपन दिखाया और राहुल संकटमोचक साबित होते दिखे। राहुल भाग्यशाली रहे जिन्हें दिन की पहली गेंद पर दूसरी स्लिप में स्मिथ से जीवनदान मिला जबकि पैट कमिंस गेंदबाज थे। उस समय राहुल 33 रन पर थे। ऑस्ट्रेलिया ने उनके लिए तीन स्लिप और एक गली फील्डर लगाया था ताकि राहुल को गलती करने पर मजबूर कर सके। लेकिन राहुल ने ढीली गेंदों का इंतजार किया और कोई जोखिम नहीं उठाया। कमिंस ने उन्हें आफ स्टम्प के बाहर भी गेंदें डाली जिन्हें या तो उन्होंने छोड़ दिया या रक्षात्मक खेला ।ऐसा लग रहा था मानो वह चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के वीडियो देखकर आए हैं कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कैसे थकाना है। 

दूसरे दिन ट्रेविड हेड और स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बनाकर दिन की समाप्ति की। ओपनरों उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (9) के बाद तीसरे नम्बर पर उतरे मार्नस लाबुशेन (12) जब कुछ कर नहीं पाए तो हेड और स्मिथ ने टीम को वापसी करवाई। भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह का एक बार फिर जलवा देखने को मिला और उन्होंने पारी में 5 विकेट पूरे किए। 

टेस्ट के पहले दिन बारिश ने रुकावटें पैदा की। मैच देरी से शुरू हुआ। 14वें ओवर में ऐसी बारिश शुरू हुई कि  खेल करवाया ही नहीं जा सका। फिलहाल क्रीज पर उसमान ख्वाजा 19 तो मैकस्वीनी 4 रन बनाए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा (10) एक बार फिर नाकाम रहे। उन्होंने आफ स्टम्प पर पड़ती कमिंस की गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे एलेक्स कारी ने उन्हें चपलता से चलता कर दिया। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंडली में चोट के कारण मैदान से चले गए जिससे मेजबान टीम को एक गेंदबाज की कमी खली। हेजलवुड की चोट का स्कैन कराया जाएगा। 

 

मैच से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े
- सीरीज में जसप्रीत बुमराह का औसत प्रति विकेट 11.25 रन रहा है। भारत के लिए अगला सर्वश्रेष्ठ 19.77 के साथ मोहम्मद सिराज है।
- ट्रैविस हेड का इस सीरीज में औसत 80 और स्ट्राइक रेट 94 है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अगला सर्वश्रेष्ठ औसत एलेक्स कैरी (24) का है।
- पैट कमिंस का गाबा में शानदार रिकॉर्ड है। वह 7 टेस्ट मैचों में 18.22 की औसत से 40 विकेट ले चुके हैं।
- गाबा में 2020-21 की प्रसिद्ध जीत से भारत के पास केवल 4 खिलाड़ी हो सकते हैं: रोहित, गिल, पंत और सिराज। यदि वाशिंगटन खेलता है तो यह 5 हो सकते हैं।


इस पर नजरें 
ऋषभ पंत :
एडिलेड में जब 15वें ओवर में भारत के तीन विकेट गिर गए थे, तब उन्होंने क्रीज से बाहर निकलकर कवर के ऊपर से स्कॉट बोलैंड की गेंद को पंत ने छक्के के लिए उड़ा दिया था। उन्हें रंडले मॉल में भी देखा गया था, जहां उन्होंने एक छोटे बच्चे के साथ पीक-ए-बू खेला। अब वह एक व्यक्ति के रूप में अपनी सबसे बड़ी जीत के बाद एक क्रिकेटर के रूप में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल करना चाहेंगे।


टेस्ट में हैड टू हैड
खेले गए मैच 109, भारत जीता 33, ऑस्ट्रेलिया जीता 46, ड्रा 29, टाई 1।


भारत में मैच का समय 
तीसरा टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 10:20 बजे) शुरू होगा, टॉस सुबह 5:20 बजे होगा। यह टेस्ट महत्वपूर्ण है क्योंकि पहले दो मैचों में दोनों टीमों की महत्वपूर्ण जीत के बाद श्रृंखला फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।


लाइवस्ट्रीमिंग विवरण
तीसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है और हॉटस्टार वेबसाइट पर स्ट्रीम किया जाएगा।


पिच रिपोर्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी तीसरे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन में गाबा की पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण माहौल पेश करने की उम्मीद है, खासकर मैच के शुरुआती चरण में। पिच पर घास है जो तेज गेंदबाजों को फायदा देगी। रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि 10 मिमी से अधिक घास है, जिससे पिच और आउटफील्ड में अंतर करना मुश्किल हो रहा है। क्यूरेटर ने पुष्टि की है कि पिच अपनी विशिष्ट उछाल और गति बनाए रखेगी, जिससे यह पूरे मैच के दौरान सीमरों के लिए अनुकूल रहेगी।


वेदर रिपोर्ट
दिन में आर्द्रता के उच्च स्तर के कारण लगभग 33 डिग्री तक तापमान जा सकता है। खासकर सुबह के समय बारिश की 88 फीसदी संभावना है, जिससे खेल में रुकावट आ सकती है। गरज के साथ तूफ़ान आने की भी भविष्यवाणी की गई है।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : 
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड