Sports

बैंकॉक : ज्योति याराजी ने गुरुवार को यहां महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में पहला स्थान हासिल करके एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का स्वर्ण पदक का खाता खोला। 

23 वर्षीय ज्योति ने फाइनल में 13.09 सेकंड का समय लेकर जापान की दो धाविकाओं टेराडा असुका (13.13 सेकेंड) और आओकी मासुमी (13.26 सेकेंड) को पीछे छोड़ा। ज्योति का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 12.82 सेकंड है। अभिषेक पाल ने बुधवार को पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर भारत का पदक का खाता खोला था।