Sports

खेल डैस्क : पाकिस्तान क्रिकेट टीम में चाचा के नाम से मशहूर इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ओपनिंग मुकाबले में तेजतर्रार शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इफ्तिखार अहमद 28वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए थे। उन्होंने 71 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाकर स्कोर 342 तक पहुंचा दिया। इफ्तिखार को कप्तान बाबर आजम का भी सहयोग मिला जिन्होंने 131 गेंदों पर 151 रन बनाए। 

 

Asia cup 2023, Iftikhar Ahmed, fastest century, Pakistan vs Nepal, Cricket news, Sports, एशिया कप 2023, इफ्तिखार अहमद, सबसे तेज़ शतक, पाकिस्तान बनाम नेपाल, क्रिकेट समाचार, खेल

 

बहरहाल, शतक लगाने के बाद इफ्तिखार अहमद ने खुशी भी जाहिर की। उन्होंने कहा- शतक एक खिलाड़ी के लिए उपलब्धि है, जाहिर तौर पर मैं बहुत खुश हूं। जब मैं अंदर गया तो गेंद ग्रिप कर रही थी, इसलिए मैंने खुद को सेट होने के लिए समय दिया। बाबर एक महान खिलाड़ी हैं, दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी हैं। उनके साथ बल्लेबाजी करना अद्भुत अहसास है। वह बहुत अच्छी तरह से स्ट्राइक रोटेट करता है। हमने सिर्फ ढीली गेंद मिलने पर ही चौका लगाने की चर्चा की थी। जैसे-जैसे हमारी पारी आगे बढ़ी विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर होता गया।

 

 

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज वनडे शतक (गेंदों का सामना करके):
37 - शाहिद अफरीदी बनाम श्रीलंका, नैरोबी, 1996
45 - शाहिद अफरीदी बनाम भारत, कानपुर, 2005
53 - शाहिद अफरीदी बनाम बांग्लादेश, दांबुला, 2010
61 - शरजील खान बनाम आयरलैंड, मालाहाइड, 2016
67 - बासित अली बनाम वेस्टइंडीज, शारजाह, 1993
67 - इफ्तिखार अहमद बनाम नेपाल, मुल्तान, 2023

 

Asia cup 2023, Iftikhar Ahmed, fastest century, Pakistan vs Nepal, Cricket news, Sports, एशिया कप 2023, इफ्तिखार अहमद, सबसे तेज़ शतक, पाकिस्तान बनाम नेपाल, क्रिकेट समाचार, खेल

 

वनडे में पाकिस्तान के लिए चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
214 - बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद बनाम नेपाल, मुल्तान, 2023
206 - मोहम्मद यूसुफ और शोएब मलिक बनाम भारत, सेंचुरियन, 2009
198* - मिस्बाह-उल-हक और कामरान अकमल बनाम ऑस्ट्रेलिया, अबू धाबी, 2009
176 - यूनिस खान और उमर अकमल बनाम एसएल, कोलंबो (आरपीएस), 2009
172 - सलीम मलिक और बासिल अली बनाम वेस्टइंडीज, शारजाह, 1993

 

32 साल के इफ्तिखार अहमद का वनडे रिकॉर्ड काफी अच्छा जा रहा है। उन्होंने अब तक 15 मैचों में 50 से ज्यादा की औसत के साथ 402 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा 4 टेस्ट में वह 61 रन तो 49 टी20 मुकाबलों में 28 की औसत से 814 रन बना चुके हैं।