Sports

खेल डैस्क : एशिया कप (Asia Cup) के तहत सुपर 4 के अहम मुकाबले में भारत से मिले 357 रनों के लक्ष्य के बाद पाकिस्तान टीम ने खराब शुरूआत की। पाकिस्तान ने पहला विकेट 5वें ओवर में गंवाया जब बुमराह ने इमाम को शुभमन के हाथों कैच आऊट करा दिया। 11वें ओवर में ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जोरदार स्ट्राइक की। अपना पहला ही ओवर फेंकने आए हार्दिक ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को बोल्ड कर भारतीय खेमे को खुशी से भर दिया। हार्दिक की गेंद पर बाबर हिल भी नहीं पाए थे। उनके पैर क्रीज पर ही जमे रह गए कि गेंद इनस्विंग होते हुए अंदर आई और विकेट उड़ा ले गई। देखें वीडियो-

 

 


भारत के खिलाफ बाबर आजम का प्रदर्शन
8 (12) कैच जडेजा, बो. उमेश यादव
46 (52) कैच युवराज, बो. केदार जाधव
47 (62) बो. कुलदीप यादव
9 (25) रन आऊट
48 (57) बो. कुलदीप यादव
-- (--) बल्लेबाजी नहीं आई
10 (24) बो. हार्दिक पांड्या


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ