खेल डैस्क : दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 263 रन पर ही रोक दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 4 तो अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट लिए। मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटरों की एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें अश्विन तेज गेंदबाज शमी के कान खींचते हुए नजर आ रहे हैं। देखें वीडियो-
वीडियो सामने आने के बाद से क्रिकेट फैंस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की खिंचाई करते हुए दिख रहे हैं। फैंस ने लिखा- जैसे अश्विन ने शमी के कान खींचे, ठीक इसी तरह भारतीय गेंदबाज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयरों को खींच रहे हैं। देखें मीम्स-




मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलते हुए डेेविड वॉर्नर और उसमान ख्वाजा की बदौलत सधी हुई शुरूआत की थी। पहले सेशन खत्म होते ही अश्विन ने अपनी ऊंगलियों का जादू दिखाया और लाबुछेन व स्मिथ को पवेलियन लौटा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ख्वाजा ने 125 गेंदों में 81 तो हैंडसकाम्ब ने 142 गेंंदों में 72 रन बनाकर स्कोर 200 पार पहुंचाया। अंत में कप्तान पेट कमिंस ने 33 तो लियोन ने 10 रन बनाकर स्कोर 263 तक ला खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए 22 रन बना लिए थे।