Sports

जालन्धर : आईपीएल-11 में मुंबई इंडियंस दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ बेहद महत्वपूर्ण मैच में 11 रन से हारकर बाहर हो गई। मुंबई के बाहर होने के सबसे बड़ी वजह खुद कप्तान रोहित शर्मा रहे। 14 मैचों में उनके नाम पर 286 रन ही रहे। तीन मैच तो ऐसे थे जिसमें वह जीरो पर आऊट हो गए। इन तीन जीरो के कारण रोहित अपने नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा गए जिसे अब पंजाब किंग्स इलैवन के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम कर लिया है।
दरअसल आईपीएल के किसी एक सीजन में बतौर कप्तान तीन बार जीरो पर आऊट होने का रिकॉर्ड अब तक रोहित शर्मा के नाम पर था। जबकि अश्विन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में 0 पर अपनी विकेट गंवाकर यह रिकॉर्ड रोहित के साथ बराबर कर लिया। अश्विन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी 0 पर आऊट हो गए थे।