Sports

खेल डैस्क : एशेज 2023 (Ashes 2023) के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पहले पारी में बनाए गए 317 रनों के बाद इंग्लैंड (England) ने अपनी पहली पारी में 592 रन बना लिए। पारी खत्म होने तक इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) 99*(81) रन पर नाबाद थे। वह दुनिया के ऐसे 7वें क्रिकेटर बन गए हैं जोकि 99 पर नाबाद पवेलियन लौटे। इससे पहले जेफ्री बॉयकॉट, स्टीव वॉ, एलेक्स ट्यूडर, शॉन पोलक, एंड्रयू हॉल और मिस्बाह-उल-हक के नाम भी यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है। 

 

 


बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन भी जनवरी 1932 में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 299 रन पर नाबाद लौटे थे। तब ऑस्ट्रेलिया के पुड थुरलो रन आऊट हो गए थे। यही नहीं विश्व क्रिकेट में दो बल्लेबाज ऐसे भी हैं जोकि 199 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं। एंडी फ्लावर ने सितंबर 2001 में हरारे के मैदान पर साऊथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 199 रन बनाए थे। इसके अलावा श्रीलंका के कुमार संगाकारा भी पाकिस्तान के खिलाफ गाले के मैदान पर जनवरी 2012 को खेले गए मुकाबले में 199 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे थे।

 

 

वहीं, एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 317 रन के बाद इंगलैंड के छह बल्लेबाजों ने 50+ स्कोर बनाकर टीम को रिकॉर्ड स्कोरर तक पहुंचा दिया। जैक क्राउले ने 182 गेंदों में 189, मोईन अली ने 54, जो रूट ने 84, हैरी ब्रूक 61, कप्तान बेन स्टोक्स 51, बेयरस्टो 99 रन बना पाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड पांच विकेट निकालने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 110 रन के अंदर ही अपने टॉप 4 बल्लेबाज गंवा लिए थे।