खेल डैस्क : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एजबेस्टन, बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के पहले एशेज टेस्ट के दौरान रविवार को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1,100 विकेट पूरे कर लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 99वें ओवर में एंडरसन ने एलेक्स केरी को बोल्ड कर यह रिकॉर्ड बनाया। एंडरसन ने विकेट लेकर केरी और उसमान ख्वाजा की 118 रन की साझेदारी भी तोड़ी।
वहीं, इंगलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एंडरसन की उपलब्धि पर विशेष टि्वट भी जारी किया।
"जिमी एंडरसन। GOAT। द किंग ऑफ स्विंग को फर्स्ट क्लास विकेट नंबर 1,1100 मिला! एलेक्स कैरी 66 रन पर आउट। #EnglandCricket | #Ashes"
बता दें कि एंडरसन ने 2002 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था। उसके बाद से वह 289 मैचों में 1,100 विकेट ले चुके हैं।उनके पास 48 चार-विकेट हॉल, 54 पांच-विकेट हॉल और छह दस-विकेट हॉल दर्ज हैं। 2003 में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से एंडरसन ने 180 मैचों में 7/42 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 686 टेस्ट विकेट लिए हैं। वह वर्तमान में टेस्ट प्रारूप में इंग्लैंड के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
एंडरसन के पास इस सीरीज से टेस्ट फार्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बनने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) अभी दूसरे तो श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) पहले नंबर पर हैं। एंडरसन के नाम पर 686 विकेट हो चुके हैं। उम्मीद है कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वह यह बड़ा रिकॉर्ड बना देंगे।