Sports

जालंधर: भारतीय सेना की 69वीं इंटर सर्विसेज हॉकी चैंपियनशिप का मंगलवार को जालंधर कैंट के कटोच स्टेडियम में उदघाटन समारोह के साथ शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के दौरान टीमों द्वारा प्रभावशाली मार्च पास्ट के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें साल 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय नौसेना टीम के पेटी ऑफिसर जुगराज द्वारा शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर वज्र कोर मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल विकास सैनी ने खिलाड़यिों को अपने अनुकरणीय हॉकी कौशल का प्रदर्शन करने और खेल कौशल की उच्चतम परंपराओं को प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया। चैंपियनशिप का उद्घाटन मैच इंडियन आर्मी रेड और इंडियन आर्मी ग्रीन के बीच खेला गया। आर्मी रेड ने 4-1 के स्कोर से मैच जीत लिया। आर्मी रेड के जगजोत सिंह ने हैट्रिक बनाई। चैंपियनशिप का फाइनल मैच आगामी 10 फरवरी को खेला जाएगा।