Sports

लिंज (आस्ट्रिया) : अमेरिकी किशोरी कोको गॉफ ने रविवार को यहां अपर आस्ट्रिया लेडीज टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में येलेना ओस्टापेंको को हराकर अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता। विंबलडन के चौथे और यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने वाली 15 वर्षीय किशोरी गॉफ ने ओस्टापेंको को 6-3, 1-6, 6-2 से हराया। 

गॉफ ने दूसरा सेट आसानी से गंवा दिया लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की। उन्होंने निर्णायक सेट में 5-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद उन्होंने अपनी दो सर्विस गंवायी लेकिन आखिर में जीत दर्ज करने में सफल रही। 

NO Such Result Found