Sports

नई दिल्लीः अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने इटली के खिलाफ डेविस कप मैच का दूरदर्शन पर प्रसारण नहीं होने की आशंका को देखते हुए इस राष्ट्रीय प्रसारक के खिलाफ समझौते का सम्मान नहीं करने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। भारत को एक और दो फरवरी को कोलकाता के साउथ क्लब में इटली की मजबूत टीम की मेजबानी करनी है और एआईटीए को डर है कि कानूनी हस्तक्षेप नहीं होने पर दूरदर्शन संभवत: इसका प्रसारण नहीं करेगा।

AITA की साख को पहुंचा नुकसान

एआईटीए का दूरदर्शन के साथ 1997 से करार है जिसका हर पांच साल में नवीनीकरण होता है। इसका ताजा नवीनीकरण जनवरी 2017 में हुआ था और यह समझौता जनवरी 2022 तक वैध है। समझौते के तहत दूरदर्शन को भारत में डेविस कप मैचों तथा चैलेंजर्स और फ्यूचर्स सहित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के प्रसारण के विशेष अधिकार हासिल हैं। एआईटीए के महासचिव हिरणमय चटर्जी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पिछले एक साल में दूरदर्शन ने समझौते का सम्मान नहीं किया है और वह प्रमुख अंतररष्ट्रीय टूर्नामेंटों का प्रसारण करने में असफल रहा है जिससे एटीपी, डब्ल्यूटीए और आईटीएफ के सामने एआईटीए की साख को नुकसान पहुंचा। ’’

इस साल फेनेस्टा राष्ट्रीय चैंपियनशिप का भी दूरदर्शन ने प्रसारण नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘दूरदर्शन के साथ हमारे करार के कारण एआईटीए किसी अन्य प्रसारक के पास भी नहीं जा सकता है। इस बीच दूरदर्शन पुष्टि नहीं कर रहा है कि वह इस (इटली के खिलाफ) मुकाबले का प्रसारण करेगा या नहीं। आईटीएफ लगातार एआईटीए से संपर्क बनाये हुए है और इस मुकाबले के सीधे प्रसारण की स्थिति को लेकर गहरी ङ्क्षचता बनी हुई है।’’ विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘दूरदर्शन से पिछले दो महीने में कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के कारण एआईटीएफ ने दूरदर्शन के खिलाफ माननीय उच्च न्यायलय में कानूनी कार्रवाई की जिसमें डेविस कप मुकाबले के प्रसारण का विशेष जिक्र है। ’’