Sports

जालन्धर : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज और अब वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली बेहद खुश नजर आए। पोस्ट मैच सैरेमनी के दौरान उनकी खुशी देखने को भी मिली। उन्होंने अपनी टीम की जमकर प्रशंसा की। कोहली ने कहा- यह बल्लेबाजी के लिए उतनी भी अच्छी विकेट नहीं थी। इसलिए हमने धीरे-धीरे पारी आगे बढ़ाई। हां, हम कुछेक मौकों पर नर्वस भी थे लेकिन जब आप जानते हैं कि क्रीज पर सैट आपके 2 बल्लेबाज जानते हैं कि उन्होंने क्या करना है तो संतुष्टि होती है। आज के मैच के लिए हमने कुलदीप को रैस्ट दी थी। चहल आया और उसने शानदार गेंदबाजी की। 42 रन पर छह विकेट सचमुच सबसे रोमांचक आंकड़ा हैं।

कोहली ने इसके साथ ही केधार की बल्लेबाजी की भी तारीफ की। उन्होंने साथ ही कहा- पूरे टूर के दौरान हमने शानदार क्रिकेट खेली। हमने पहले टी-20 सीरीज ड्रा की। उसके बाद टेेस्ट सीरीज में जीत हासिल की। अब वनडे सीरीज में जीत हासिल करने पर काफी अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे बहुत फख्र है कि मैं इस टीम का सदस्य हूं। यहां पर सभी अपना योगदान देते हैं। हम उत्साह से भरे हुए हैं। हमारे पास नियंत्रित एकादश है जो क्रिकेट विश्व कप के लिए तैयार है। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। उसके बाद हम बतौर टीम अपनी क्षमताएं बढ़ाने के लिए अग्रसर होंगे।