Sports

रांची : भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भविष्य को लेकर उनकी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से कोई बात नहीं हुई और उनका मानना है कि जब जरूरत होगी तब बीसीसीआई के भावी अध्यक्ष उनसे बात करेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले धोनी के बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला में खेलने की संभावना नहीं है। 

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के सदस्यों से मिलने आए

MS Dhoni images, dhoni photos, dhoni hd images

रांची में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन धोनी भारतीय टीम के सदस्यों से मिलने आए और कोहली ने पत्रकारों को मजाकिया लहजे में कहा कि वे ड्रेसिंग रूम में आएं और पूर्व भारतीय कप्तान को ‘हेलो' बोलें। बीसीसीआई का भावी अध्यक्ष चुने जाने के बाद गांगुली ने कहा था कि वह चयनकर्ताओं और धोनी से बात करके जानना चाहते हैं कि उनके मन में क्या चल रहा है। 

विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी के बारे में क्या बोले 

PunjabKesari, virat kohli photo, virat kohli images, virat kohli pic

भारतीय कप्तान ने प्रेस कांफ्रेंस के बाद कहा, ‘मैंने उन्हें (गांगुली को) बधाई दी। यह शानदार है कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष बने। लेकिन उन्होंने अब तक इस (धोनी के) बारे में मेरे साथ बात नहीं की है। जब उन्हें बात करनी होगी तो वे संपर्क करेंगे। मुझे यकीन है कि जब वह बोलेंगे तो मैं उनसे मिलने जाऊंगा।' 

सौरव गांगुली विराट कोहली की बात 

Sourav Ganguly photo, Sourav Ganguly images

गांगुली ने सोमवार को कहा था कि वह 24 अक्टूबर को कोहली से बात करेंगे क्योंकि उनकी मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ तीन नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज से बाहर रहने का फैसला भारतीय कप्तान को करना है। गांगुली ने संवाददाताओं से कहा था, ‘मैं उनसे (कोहली से) वैसे ही मिलूंगा जैसे बीसीसीआई अध्यक्ष भारतीय कप्तान से मिलता है। यह उस पर निर्भर करता है कि वह आराम चाहता है या नहीं।'