स्पोर्ट्स डेस्क : असम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरा सेमीफाइनल में एक बार फिर रुतुराज गायकवाड़ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए। महाराष्ट्र के इस ओपनर ने 126 गेंदों पर 18 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 168 रन की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपनी जबरदस्त फार्म को जारी रखा। उनकी इसी पारी की बदौलत टीम 300 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही।
इससे पहले रुतुराज गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 49वें ओवर में 7 छक्के लगाते हुए इतिहास रचते हुए दोहरा शतक लगाया था। इस दौरान उन्होंने नाबाद 220 रन की पारी खेली थी जिसमें 10 चौके और 16 छक्के शामिल थे। इतना ही नहीं इस पारी के लिए उन्होंने 159 गेंदें खेली थी। रुतुराज गायकवाड़ की पिछली पांच इनिंग्स की बात करें तो उन्होंने यूपी के खिलाफ 220*, बंगाल के खिलाफ 40, रेलवे के खिलाफ 124*, अरुनाचल प्रदेश के खिलाफ नहीं खेले और हरियाणा के खिलाफ 19 रन की पारी खेली।
2021 से विजय हजारे ट्रॉफी में रुतुराज गायकवाड़ :
136(112)
154*(143)
124(129)
21(18)
168(132)
124*(123)
40(42)
220*(159) क्वार्टर फाइनल में
168(126) सेमीफाइनल में
9 इनिंग्स में 6 शतक और एक दोहरा
गौर हो कि असम के खिलाफ महाराष्ट्र की शुरूआत भले ही खराब रही और टीम को पहला झटका 27 रन पर ही लग गया लेकिन रुतुराज ने की 168 रन की पारी के बाद अंकित बावने की पारी ने टीम को मजबूती प्रदान करते हुए 110 बनाए और असम को 351 रन का मजबूत लक्ष्य दिया। असम की तरफ से मुख्तार हुसैन ने 8 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया जबकि रियान पराग और अविनोव चौधरी ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया लेकिन इसके लिए क्रमशः 70 और 80 रन दिए।