Sports

एडीलेड :  भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने गुरूवार को यहां अंतिम तीन होल में बोगी से महिला आस्ट्रेलियन ओपन के शुरूआती दौर में तीन ओवर 76 का निराशानजक कार्ड खेला। इससे वह संयुक्त रूप से 117वें स्थान पर बनी हुई हैं और संभावना है कि कट इवन पार स्कोर पर रहे। इंग्लैंड की जोडी इवार्ट शाडोफ ने सात अंडर 66 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह गत चैम्पियन नेली कोर्डा पर तीन स्ट्रोक की बढ़त बनाये हैं।

NO Such Result Found