Sports

ओटावा : भारत की अदिति अशोक सीपी महिला गोल्फ ओपन में कट से चूक सकती है क्योंकि अभी उनका कुल स्कोर दो ओवर पर हैं। अंधेरा होने के कारण दूसरे दौर का खेल पूरा नहीं हो पाया तथा अभी 36 गोल्फरों को इस दौर का खेल पूरा करना है। अदिति ने पहले दौर में एक ओवर 72 का स्कोर बनाया था जबकि दूसरे दौर में वह 13 होल के बाद एक ओवर पर चल रही थी। कट दो अंडर पर जाने की संभावना है और ऐसे में अदिति के लिए बाकी बचे पांच होल में इस मुकाम पर पहुंचना मुश्किल होगा।