Sports

अहमदाबाद ( निकलेश जैन ) भारतीय शतरंज ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा को फीडे विश्व कैंडिडैट के ठीक पहले दिग्गज व्यवसायी गौतम अडाणी के रूप में नया प्रशंसक मिला है जिन्होंने गुरुवार को इस 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर का सहयोग करने के फैसले की घोषणा की। अडाणी ने ‘एक्स' पर प्रज्ञानांनदा के साथ मुलाकात की अपनी फोटो साझा की जिसमें उन्होंने चेन्नई के इस स्टार खिलाड़ी को भारत के अनगिनत युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत करार दिया। अडाणी ने लिखा, ‘‘प्रज्ञानानंदा का समर्थन करना सौभाग्य की बात है, वह शतंरज की दुनिया में लगातार परचम लहरा रहे हैं और भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं। '' उन्होंने लिखा, ‘‘उनकी सफलता अनगिनत युवा भारतीयों के लिए यह भरोसा दिलाने के लिए प्रेरणा है कि पोडियम पर खड़े होकर देश की महानता का जश्न मनाने से ज्यादा संतुष्टिदायक कुछ भी नहीं है। '' उन्होंने लिखा, ‘‘भारत क्या कर सकता है और क्या होगा, प्रज्ञानानंदा इसका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मैं उन्हें शुभकामनायें देता हूं।''

 

वहीं प्रग्नानंदा ने कहा,"  मेरा देश वैश्विक मंच पर अच्छा प्रदर्शन करे, यह सुनिश्चित करने के लिए मैं बेहद उत्सुक हूं. मैं जब भी खेलता हूं तो मेरा एकमात्र लक्ष्य देश के लिए और अधिक सम्मान हासिल करना होता है. मेरी क्षमताओं पर भरोसा करने के लिए अदाणी ग्रुप को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं.''

गत वर्ष विश्व कप में उप विजेता बनकर प्रज्ञानन्दा नें फीडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में स्थान पक्का किया जो इस साल अप्रैल में कनाडा के टोरंटो में होगा। इससे चीन के विश्व चैम्पियन डिंग लिरेन के लिए चैलेंजर तय होगा।