Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : पाकिस्तान ए ने इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में भारत ए को 128 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 352 रन बनाए थे। तैय्यब ताहिर ने पाकिस्तान के लिए शतकीय पारी खेली। उन्होंने पहले 67 गेंदों में शतक पूरा किया फिर 71 गेंदों में 108 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 12 चौके व 4 दनदनाते छक्के शामिल रहे। उनकी पारी को 45वें ओवर में हैंगरगेकर ने खत्म किया, लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम 224 रन ही बना सकी और मैच 128 रन से गंवा दिया। 

 

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की ओपनर जोड़ी सैम अयूब (59) व साहिबजादा फरहान (65) ने शानदार शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिए 17.2 ओवर में 121 रनों की विशाल साझेदारी की। तीसरे नंबर पर आए ओमेर युसूफ ने भी 35 रनों की पारी खेली। इनके अलावा मुबासिर खान ने भी 35 रनों का सहयोग दिया। भारत के लिए रियान पराग व हैंगरगेकर ने 2-2 विकेट लिए, जबकि हर्शित राणा, मानव सुथार व निशांत संधू को 1-1 विकेट मिला।

 

जवाब में खेलने उतरी भारत ए टीम ने साईं सुदर्शन और अभिषेक शर्मा के कारण बढ़िया शुरूआत की थी। 9वें ओवर साईं सुदर्शन 29 रन बनाकर आऊट हो गए। हालांकि उनका आऊट होना विवादों से भरा रहा क्योंकि टीवी स्क्रीन पर नो बॉल लग रही थी। बहरहाल, निकिन जोस के 11रन बनाकर आऊट होने के बाद भारतीय कप्तान यश धुल ने अभिषेक के साथ पारी आगे बढ़ाई। अभिषेक ने 51 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाए। 

 

अभिषेक का विकेट गिरते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। यश धुल 39, निशांत सिधु 10, ध्रुव 9, रियान पराग 14, हर्षित राणा 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आखिर में हेंगरगेकर ने कुछ शॉट लगाए लेकिन लक्ष्य बड़ा होने के कारण टीम इंडिया लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाई।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: बी साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, राजवर्धन हंगरगेकर।

पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम।