Sports

खेल डैस्क : पंजाब किंग्स ने जब पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर के 82 रनों की बदौलत 245 रन बनाए तो दर्शक हैदराबाद की हार को लेकर आश्वस्त थे। लेकिन हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर 141 रन बनाकर अपनी टीम को 19वें ओवर के अंदर ही जीत दिलवाने में मदद की। यह अभिषेक का पहला आईपीएल शतक और पांचवां सबसे तेज शतक रहा। उन्हें बेहतरीन पारी के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए उस फॉर्म से गुजरना आसान नहीं है। टीम और कप्तान का विशेष उल्लेख करना चाहूंगा। मैं अच्छा नहीं कर पा रहा था। लेकिन उन्होंने उत्साह बढ़ाया। ट्रैविस के साथ बात हुई और यह हम दोनों के लिए एक खास दिन था। मैं विकेट के पीछे कभी कुछ नहीं खेलता, मैं कुछ शॉट आजमा रहा था क्योंकि मैं इस विकेट के आकार और उछाल के कारण कुछ शॉट बनाना चाहता था।


अभिषेक ने कहा कि आज मेरे माता पिता स्टेडियम में ही थे। वे टीम और ऑरेंज आर्मी के लिए बहुत भाग्यशाली हैं। हमने कुछ भी बात नहीं की, हम सिर्फ अपना स्वाभाविक खेल दिखाना चाहते थे। यह बहुत खास था और मैं सोच रहा था कि मैं हार का सिलसिला तोड़ना चाहता हूं, एक खिलाड़ी और एक युवा खिलाड़ी के तौर पर यह बहुत कठिन था, लेकिन टीम का मूड बहुत अच्छा था। युवी (पाजी) का विशेष उल्लेख, मैं उनसे बात कर रहा हूं और सूर्यकुमार यादव का भी धन्यवाद। मैं उनके संपर्क में हूं और वे मेरे लिए हमेशा मौजूद रहे हैं।

 

आईपीएल 2025 के सबसे तेज शतक
30 गेंद : क्रिस गेल बनाम पुणे वारियर्स
37 गेंद : युसूफ पठान बनाम मुंबई इंडियंस
38 गेंद : डेविड मिलर बनाम आरसीबी
38 गेंद : ट्रेविस हेड बनाम आरसीबी
39 गेंद : प्रियांश आर्य बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
40 गेंद : अभिषेक शर्मा बनाम पंजाब किंग्स


हैदराबाद की मात्र दूसरी जीत
हैदराबाद ने पंजाब पर जीत दर्ज करने के साथ ही अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारी है। अब उनके नाम पर छह मैचों में दो जीत हो गई है। हैदराबाद ने सीजन की शुरूआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत से की थी लेकिन इसके बाद लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता और गुजरात से मुकाबले गंवा दिए। वहीं, पंजाब किंग्स को इस हार से नुकसान हुआ है। वह पांच मैचों में तीन जीत और 2 हार के साथ टॉप 5 से नीचे चले गए हैं। पंजाब को इसे पहले राजस्थान से 50 रन से हार झेलनी पड़ी थी। वह गुजरात, लखनऊ और चेन्नई को हरा चुकी है।