स्पोर्ट्स डेस्क : निकोलस पूरन के 31 गेंदों पर 61 रन और एडेन मार्करम के 31 गेंदों पर 58 रन की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने एकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 26वें मैच में मेहमान गुजरात जायंट्स पर 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इस दौरान लखनऊ के धमाकेदार बल्लेबाज पूरन के एक छक्के से फैन घायल हो गया और उसके सिर पर चोट लगी। लेकिन फैन ने उपचार के बाद फिर से मैच देखा और टीम की जीत का जश्न मनाया।
गुजरात से मिले 181 रनों का लक्ष्य के जवाब में जब पूरन बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक सिक्सर शॉट फैन के सिर पर लगा। फैन के सिर से खून निकल रहा था और उसका उपचार किया गया। हालांकि चोट के बाद फैन ने घायल अवस्था में ही मैच पूरा देखा और टीम के जीतने के बाद जश्न मनाया। उक्त फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में 3 गेंदें रहते 186 रन बनाते हुए जीत अपने नाम की।
IPL 2025 में निकोल्स पूरन
पूरन के IPL 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन हैं और वह ऑरेंज कैप होल्ड किए हुए हैं। पूरन अब तक 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 6 इनिंग्स में 69.80 की औसत और 87 के हाईएस्ट स्कोर के साथ कुल 349 रन बनाए हैं। IPL 2025 में अब तक उनके नाम 4 अर्धशतक भी हैं। पूरन अभी तक टूर्नामेंट में 26 चौके और 31 छक्के भी लगा चुके हैं।