Sports

नई दिल्ली : दुबई डेजर्ट क्लासिक के पहले दिन साऊथ अफ्रीका के गोल्फर रिचर्ड स्टर्न ने 9 बर्डी की मदद से 8 अंडर 64 का स्कोर बनाकर लीडरबोर्ड में शीर्ष पर जगह बनाई। रिचर्ड को कर्ट किटायमा से कड़ी टक्कर मिल रही है। कर्ट ने पहले राऊंड में 6 बर्डी तो एक ईगल लगाया। हालांकि दोनों शीर्ष प्लेयरों ने एक बोगी भी खेली।

भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने ओमेगा दुबई डेजर्ट क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की लेकिन गगनजीत भुल्लर पहले दिन अच्छा खेल नहीं दिखा पाये। पिछले सप्ताह अबुधाबी में कट से चूकने वाले शुभंकर ने कई बर्डी पुट गंवाये लेकिन इसके बावजूद वह दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर पहले दिन के बाद संयुक्त 20वें स्थान पर हैं।

भुल्लर ने दसवें होल से शुरुआत की। उन्होंने शुरू में लगातार बोगी की और फिर आखिर में भी अच्छा खेल नहीं दिखा पाये। भुल्लर ने पांच ओवर 77 का कार्ड खेला। उन पर अब लगातार दूसरे टूर्नामेंट में कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है।