Sports

शारजाह ( निकलेश जैन ) शारजाह मास्टर्स के छठे राउंड में पहले बोर्ड पर भारत के डी गुकेश नें लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त बढ़त में अपना स्थान बना लिया है । पांचवें राउंड में विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून को पराजित करने वाले अर्मेनिया के युवा ग्रांड मास्टर मारतीरोसयान हैक काले मोहरो से गुकेश का सामना कर रहे थे , गुकेश नें इटेलिअन ओपनिंग में खेल को शुरुआत से संतुलित रखा और हैक के राजा की ओर कुछ कमजोर प्यादो को ध्यान में रखकर अपने मोहरो का इस्तेमाल किया , 74 चालों तक चले इस मुक़ाबले में जीत दर्ज करते हुए गुकेश नें अपनी एंडगेम की क्षमता भी साबित की और अब वह 4.5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गए है । गुकेश के साथ दो अन्य खिलाड़ी यूएसए के सेवियन सेमुएल और ओपरिन ग्रिग्रोय भी 4.5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर शामिल है , दोनों नें क्रमशः औस्ट्रेलिया के तेमूर कुयबोकारोव और यूएसए के नीमन हंस मोके को पराजित किया ।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में निहाल सरीन नें चीन के यू यांगयी से ,प्रज्ञानन्दा नें उक्रेन के अंटोन कोरोबोव से तो आर्यन चोपड़ा नें रूस के आन्द्रे एसीपेंकों से ,अर्जुन एरिगासी नें अर्मेनिया के सर्गस्यन शांत तो विदित गुजारती नें सनल वाहप से से मुक़ाबला ड्रॉ खेला जबकि अधिबन भास्करन ,अभिमन्यु पौराणिक, मुरली कार्तिकेयन और एसपी सेथुरमन नें क्रमशः चिली के रोड्रिगो वासकेज ,हंगरी के पीटर अक्स ,उक्रेन के वितालीय ब्रांडिस्की और रूस के मिखाइल कोबालिया को पराजित किया ।