Sports

पुणे ( निकलेश जैन ) भारत के अनुभवी ग्रांड मास्टर और पूर्व एशियन चैम्पियन रहे पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड के एसपी सेथुरमन नें एक बार फिर अपने खेल जीवन में दूसरी बार राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियन होने का कारनामा किया है । इससे पहले  उन्होने 7 साल पहले 2014 में कोट्टायम में यह खिताब जीता था । 60वीं नेशनल चैंपियनशिप में सेथुरमन को तीसरी वरीयता दी गयी थी जिसमें उन्होने 11 राउंड में कुल 9.5 अंक अर्जित करते हुए पहला स्थान हासिल किया ,इस दौरान वह अपराजित रहे , सेथुरमन नें कुल 8 मुक़ाबले जीते जबकि 3 मुक़ाबले ड्रॉ खेले , इस दौरान सेथुरमन नें छठे राउंड में दीपसेन गुप्ता ,आठवे राउंड में विसाख एनआर और दसवें राउंड में मित्रभा गुहा पर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की । 9 अंक बनाकर तमिलनाडू के ग्रांड मास्टर विष्णु प्रसन्ना दूसरे तो 8.5 अंको पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर रेल्वे के अरोण्यक घोष तीसरे स्थान पर रहे ।

Final Ranking after 11 Rounds

Rk. SNo   Name FED Rtg Club/City Pts.
1 3 GM Sethuraman, S.P. IND 2591 PSPB 9,5
2 21 GM Vishnu, Prasanna. V IND 2411 TN 9
3 7 IM Aronyak, Ghosh IND 2538 RSPB 8,5
4 10 GM Vignesh, N R IND 2501 RSPB 8,5
5 5 GM Ghosh, Diptayan IND 2568 WB 8,5
6 8 GM Mitrabha, Guha IND 2505 WB 8,5
7 16 IM Neelash, Saha IND 2435 RSPB 8,5
8 4 GM Ganguly, Surya Shekhar IND 2583 PSPB 8,5
9 1 GM Gupta, Abhijeet IND 2625 PSPB 8,5
10 2 GM Puranik, Abhimanyu IND 2611 AAI 8
11 9 GM Iniyan, P IND 2502 TN 8
12 17 GM Venkatesh, M.R. IND 2434 PSPB 8
13 6 GM Visakh, N R IND 2540 RSPB 8
14 23 IM Krishna, C R G IND 2405 RSPB 8
15 11 GM Das, Sayantan IND 2489 RSPB 8
16 52   Apoorv, Kamble IND 2082 KAR 8
17 22 IM Srihari, L R IND 2407 TN 8
18 12 GM Sengupta, Deep IND 2474 PSPB 8
19 20 IM Das, Arghyadip IND 2413 RSPB 8
20 133   Om, Nagnath Lamkane IND 1786 MAH 8