Sports

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं। पाकिस्तन की चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही दौर से बाहर होने के चलते खूब फजीहत हुई थी। माना गया कि पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने से व भारत के दुबई में खेलने से बोर्ड को करीब 900 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा। इसी बीच खिलाड़ियों पर सख्ती बरतने के लिए पीसीबी ने जो मैच फीस घटाने का कदम उठाया था उसका विरोध शुरू हो गया। पीसीबी ने कहा था कि पाकिस्तन की घरेलू क्रिकेट खेलने वाले प्लेयर को मैच फीस के 3100 रुपए (भारतीय) मिलेंगे। पाकिस्तानी प्लेयर्स इतनी राशि का सुनते ही जल भुन गए हैं। उन्होंने सीधा विरोध शुरू कर दिया है। 


इसी क्रम में बाबर आजम और नसीम शाह के बाद अब पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी फैसलाबाद में चल रही राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप नहीं खेलने का फैसला लिया है। रिजवान को रविवार को पेशावर में एक क्लब क्रिकेट मैच खेलते देखा गया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। हाल ही में मक्का से उमरा करके लौटे रिजवान 3 मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड जाने से पहले आराम करना चाहते हैं। रिजवान, बाबर और नसीम को न्यूजीलैंड में 5 मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। बाबर भी इस समय उमरा के लिए मक्का में हैं।

राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, पीसीबी, पाकिस्तान क्रिकेट, नसीम शाह, National T20 Championship, Mohammad Rizwan, Babar Azam, PCB, Pakistan Cricket, Naseem Shah


बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जब 3100 रुपए मैच फीस का ऐलान किया था, तो उनके फैसले का जमकर विरोध हुआ था। पीसीबी ने फौरान कार्रवाई की और नई मैच फीस घोषित कर दी। पहले जो 3100 रुपए (10 हजार पाकिस्तानी) दिए जा रहे थे उसे 40 हजार पाकिस्तान रुपए कर दिया गया। लेकिन यह फिर भी पाकिस्तानी करंसी के 40 हजार रुपए बनते हैं। 

 

भारत की बात करें तो 21-40 फर्स्टक्लास मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को एक मैच खेलने के लिए हर दिन 50,000 रुपए मिलते हैं। 20 से कम फर्स्टक्लास मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रति मैच 40,000 रुपए मिलते हैं। इसके अलावा, टीम के सदस्यों को उनके अनुभव के आधार पर प्रति दिन 20,000-30,000 रुपए का भुगतान किया जाता है।