Sports

लखनऊ: करीब 24 साल बाद शाम-ए-अवध दीपावली की पूर्व संध्या पर चौकों छक्कों की गूंज से गूजेंगा, मौका होगा राजधानी के नए नवेले इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में जहा भारत और विंडीज के बीच छह नवंबर को होने वाले दूसरे टी 20 क्रिकेट मुकाबले का, जिसके गवाह होंगे नवाबों के शहर के करीब 50 हजार क्रिकेट प्रेमी। 
   PunjabKesari, sports news, cricket news hindi, Ind vs Wi, 2secT20, 24 years, uttar pradesh, lucknow, New Ekana stadium   
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी का पिछले लगभग ढाई दशक से चला आ रहा सूखा भी खत्म हो जाएगा। लखनऊ में आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जनवरी 1994 में भारत और श्रीलंका के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टेस्ट मैच के रूप में खेला गया था। अत्याधुनिक इकाना स्टेडियम में मैच देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह है।
PunjabKesari, sports news, cricket news hindi, Ind vs Wi, 2secT20, 24 years, uttar pradesh, lucknow, New Ekana stadium
स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की है और यहां मैदान के हर कोने से दर्शक मैच का भरपूर लुत्फ उठा सकते है। इस स्टेडियम में नौ पिच हैं, शानदार ड्रेसिंग रूम है इकाना स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने रविवार को एक अखबार से बातचीत में बताया कि इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी बेहद खुश हैं।
PunjabKesari, sports news, cricket news hindi, Ind vs Wi, 2secT20, 24 years, uttar pradesh, lucknow, New Ekana stadium
उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट प्रेमियों में मैच को लेकर इतनी अधिक दीवानगी है कि आनलाइन टिकट कुछ घंटों में ही खत्म हो गए जबकि आफ लाइन टिकटों के लिए दो दिन तक लंबी कतारें लगी रही।मैच शुरू से होने से तीन दिन पहले एक भी टिकट नही बचा है। ऐसी स्थिति तब है जबकि मैच का सबसे कम टिकट 1000 रूपये का था तथा बाक्स का टिकट करीब 23 हजार रूपये का था।’ 
PunjabKesari, sports news, cricket news hindi, Ind vs Wi, 2secT20, 24 years, uttar pradesh, lucknow, New Ekana stadium
इकाना स्टेडियम में होने वाले इस टी-20 मैच को देखने के लिए प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कैबिनेट मंत्रियों के मौजूद रहने का कार्यक्रम है। राज्यपाल व मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के कारण जिला प्रशासन स्टेडियम परिसर के अंदर व बाहर चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम की तैयारियों में जुट गया है ।