Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे 45 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले 20वें दिल्ली इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में आठ राउंड के बाद भारत के ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम एकल बढ़त में शामिल हो गए है । अरविंद नें आठवे राउंड में उज्बेकिस्तान के ग्रांड मास्टर डी मारत को पराजित करते हुए 7.5 अंक बनाकर रूस के मुरजिन बोलोदर के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है और अगले राउंड में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जब मुक़ाबला होगा तो जीतने वाला खिलाड़ी खिताब के बेहद करीब पहुँच सकता है । नौवे राउंड में सफ़ेद मोहरो से अरविंद मुरजिन से मुक़ाबला खेलेंगे । आठवे राउंड के अन्य परिणामो में रूस के मुरजिन नें पोलैंड के माइकल क्रासेंकोव से तो भारत के नीलाश सहा नें जॉर्जिया के लुका पाइचादे से बाजी ड्रॉ खेली जबकि जॉर्जिया के मिखाइल मीखेश्वली नें उज्बेकिस्तान के मुखिद्दीन मदमीनोव को ,जॉर्जिया के लेवान पंट्सूलिया नें भारत के के रत्नाकरण को ,रूस के बोरिस शेवचेंको नें भारत के श्रीहरी एल को पराजित किया ।