Sports

सेंट लुईस ( निकलेश जैन ) आने वाले नवंबर में भारत के 18 वर्षीय डी गुकेश और चीन के मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेंन के बीच विश्व चैंपियनशिप का सभी को इंतजार है पर दुनिया भर के शतरंज प्रेमियों को एक आगामी 19 अगस्त के दिन ही दोनों के बीच एक क्लासिकल मुक़ाबला देखने का मौका मिलने वाला है । दरअसल ग्रांड चैस टूर के अंतिम पड़ाव सिंकफील्ड कप के पहले राउंड में दोनों खिलाड़ी क्लासिकल मुक़ाबला खेलेंगे । इस मुक़ाबले में डिंग सफ़ेद मोहरो से तो गुकेश काले मोहोरो से खेलते हुए नजर आएंगे , और अगर इस मुक़ाबले में कोई एक जीतने में कामयाब रहा तो विश्व चैंपियनशिप के पहले वह दूसरे खिलाड़ी पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना सकता है ।

सिंकिफील्ड कप में कुल पुरुस्कार राशि 3 लाख 50 हजार डॉलर रखी गयी है , पहले राउंड में अन्य मुकाबलों में यूएसए के फबियानों करूआना फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा से , भारत के आर प्रज्ञानन्दा उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से , रूस के यान नेपोमनिशी फ्रांस के मकसीम लागरेव से और यूएसए के वेसली सो नीदरलैंड के अनीश गिरि से टक्कर लेते नजर आएंगे । 19 अगस्त से 28 अगस्त के बीच 10 खिलाड़ियों के बीच यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर 9 राउंड में खेला जाएगा ।