Sports

समरकन्द ( निकलेश जैन ) मंगलवार से यहाँ शुरू हो रही शतरंज के फटाफट फॉर्मेट रैपिड और ब्लिट्ज़ की विश्व शतरंज चैंपियनशिप में दुनिया के सभी दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में वर्तमान विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन के सामने अपने खिताब को बचाने की चुनौती होगी । पाँच दिवसीय इस स्पर्धा में पहले तीन दिन रैपिड और आखिरी दो दिन ब्लिट्ज़ शतरंज के मुक़ाबले खेले जाएँगे , रैपिड के मुक़ाबले 15 मिनट प्रति खिलाड़ी के होंगे जिसमें प्रति चाल खिलाड़ियों को 5 सेकंड अतिरिक्त मिलेंगे तो ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले 3 मिनट प्रति खिलाड़ी के होंगे जिसमें प्रति चाल खिलाड़ियों को 2 सेकंड अतिरिक्त मिलेंगे । पाँच बार के विश्व क्लासिकल शतरंज चैम्पियन मैगनस कार्लसन पिछली बार समेत कुल 4 बार रैपिड तो 5 बार ब्लिट्ज़ के खिताब जीत चुके है । इस बार भी कार्लसन को दोनों ही फॉर्मेट में शीर्ष वरीयता मिली है ।

भारतीय खिलाड़ियों में पुरुष वर्ग में अर्जुन एरिगासी , आर प्रज्ञानन्दा , डी गुकेश , विदित गुजराती ,निहाल सरीन जैसे खिलाड़ियों पर तो महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली , आर वैशाली प्रमुख उम्मीद रहेगी ।

भारत से अब तक विश्वनाथन आनंद और कोनेरु हम्पी नें विश्व रैपिड के खिताब अपने नाम किए है ।