येरूशलम ,इज़राइल ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम का विश्व टीम शतरंज का का स्वर्ण पदक जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया और इस ओलंपियाड की तरह यहाँ भी भारत का रास्ता रोका युवा उज्बेकिस्तान टीम नें । बेस्ट ऑफ 2 मैच के सेमी फाइनल मुक़ाबले पहले मुक़ाबले में भारत के एसएल नारायनन नें तीसरे बोर्ड पर वोखिदोव शामसिद्दीन को काले मोहरो से पराजित करते हुए भारत को बढ़त दिलाने का काम किया जबकि विदित गुजराती और निहाल सरीन नें क्रमशः नोदिरबेक याक़ूबबोएव और जाखोवीर सिंदारोव से बाजी ड्रॉ खेली पर चौंथे बोर्ड पर भारत के सेथुरमन एसपी जखोंगीर वाखीदोव से हार गए और मैच 2-2 से ड्रॉ हो गया ।

ऐसे में सब कुछ दूसरे मैच पर निर्भर था इस बार भी एसएल नारायनन नें शामसिद्दीन को मात देते हुए भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी पर पहले बोर्ड पर विदित तो दूसरे बोर्ड पर निहाल बाजी हार गए जबकि सेथुरमन की जगह टीम में आए शशिकिरण नें बाजी ड्रॉ खेली और भारत 1.5-2.5 से मुक़ाबला हार गया । अब देखना यह है की भारत तीसरे स्थान के लिए स्पेन से होने वाले मुक़ाबले में जीतकर क्या कांस्य पदक हासिल करेगा , फाइनल मुक़ाबले में उज्बेकिस्तान चीन से टक्कर लेगा ।