Sports

मेड्रिड ,स्पेन ( निकलेश जैन ) फीडे कैंडीडेट 2022 का अब आधा चरण पूरा हो गया है और कुल 14 मे से 7 राउंड के बाद ऐसा लग रहा है की रूस के यान नेपोमिन्सी और यूएसए के फबियानों कारुआना के बीच एक अलग ही दौड़ चल रही है और फिलहाल यह साफ लग रहा है की खिताब इन दोनों मे से कोई एक ही जीतेगा । सातवे राउंड में यान नेपोमिन्सी नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट की चुनौती को ध्वस्त करते हुए प्रतियोगिता में अपनी चौंथी जीत दर्ज की तो फबियानों कारुआना नें अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव को मात देते हुए अपनी तीसरी जीत हासिल की ।

काले मोहरो से नेपोमिन्सी नें पेट्रोफ डिंफेंस में 42 चालों में तो कारूआना नें सफ़ेद मोहरो से सिसलियन ओपनिंग में 56 चालों में बाजी अपने नाम की ।

अंक तालिका में नेपोमिन्सी 5.5 अंक बनाकर पहले तो कारुआना 5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है जबकि तीसरे स्थान पर चल रहे यूएसए के नाकामुरा के 3.5 अंक है ।