नई दिल्ली : भारत के 16 साल के युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने वनडे मैच के दौरान रिकॉर्ड 585 रन बनाकर सबको चौका दिया है। क्लब स्तर के एक मैच के दौरान चिकारा की यह तूफानी पारी देखने को मिली। चिकारा ने 167 गेंदों में 55 चौके, 52 छक्कों के साथ 585 रन ठोके। उनके इस विश्व रिकॉर्ड की मदद से टीम ने रिकॉर्ड 704 रन बना दिए। यह मैच शहीद रामप्रसाद बिस्मिल स्मृति ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान खेला गया।
गाजियाबाद के दीवान क्रिकेट ग्राउंड में एसीई क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ उतरी माही क्रिकेट एकेडमी के चिकारा ने शुरुआत में ही विरोधी गेंदबाजों की पिटाई करनी शुरू कर दी थी। सीमित ओवर के इस मैच में माही अकादमी ने पहले खेलते हुए 704 रन बनाए जोकि क्लब क्रिकेट की किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूनाइटेड क्लब टीम के नाम था जिन्होंने 2006 में अमेरिका में बे एरिया के खिलाफ 630 रन बनाए थे।
बहरहाल, 705 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसीई क्रिकेट एकेडमी 40 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 349 रन ही बना पाई। उनके लिए विशाल ने 104 रनों की पारी खेली। चिकारा ने इसके साथ ही क्लब क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले साउथ अफ्रीका के शेन डेड्सवेल ने 2017 में क्लब स्तरीय मैच में 490 रन बनाए थे।