Sports

जालन्धर : आईपीएल में क्रिस गेल के हाथों एक ओवर में 5 छक्के खाने के बाद क्रिकेट से दूर चल रहे राहुल शर्मा को ट्रैफिक नियमों को लेकर एसीपी ट्रैफिक से उलझना महंगा पड़ गया। दरअसल कार सवार राहुल ने सीट बैल्ट नहीं पहनी थी। ऐसे में उन्हें नाके पर पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। राहुल ने खुद के इंटरनैशनल क्रिकेटर होने की बात कही। मौके पर कुछ मीडिया कर्मी भी मौजूद थे, ऐसे में पुलिस को राहुल के क्रिकेटर होने के बाबत पता चला। 

PunjabKesari
दरअसल हुआ यह था कि पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी। इसी के तहत गुरु नानक मिशन चौक के पास नाका लगाया गया था। यही पर पुलिस कर्मी ने राहुल को कार रोकने का ईशारा कर दिया। राहुल रुके। अपने कार के दस्तावेज दिखाते हुए खुद को इंटरनैशनल क्रिकेटर बताने लगे। वहीं, पत्रकारों द्वारा इसकी पुष्टि करने पर एसीपी ट्रैफिक जंग बहादुर शर्मा ने राहुल को जुर्माना भरने के लिए बोल दिया।  राहुल का कहना था कि वह ट्रैफिक नियमों की पालना करते आए हैं। लेकिन जल्दी में वह सीट बैल्ट लगाना भूल गए थे। उनकी गाड़ी के बाकी सारे कागजात पूरे हैं। ऐसे में उन्हें वार्निंग देकर छोड़ दिया जाए। आखिरकार अंत में राहुल ने 300 रुपए की रसीद कटवानी ही पड़ी।