Sports
हमीरपुर, दो फरवरी (भाषा) केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को यहां कहा कि केंद्रीय बजट में खेल मंत्रालय पर विशेष ध्यान दिया गया है।


भाजपा की यहां जारी विज्ञप्ति में ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और बुधवार को पेश केंद्रीय बजट में खेल मंत्रालय के बजट आवंटन में पिछले बजट की तुलना में करीब 335 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है।


उन्होंने कहा, ‘‘खेलो इंडिया वर्तमान समय में जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान करने की सबसे बड़ी योजना है। इससे हम प्रतिवर्ष 1000 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करके उन्हें अभ्यास, कोचिंग, आहार, किट, चिकित्सा बीमा और जेब खर्च के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।