Sports

नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में चहल ने इतने छक्के लुटाए कि टी-20 इंटरनेशनल का रिकॉर्ड बन गया। भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज चहल ने सबसे ज्यादा छक्के लुटाने का एक अनचाहा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। चहल ने 4 ओवर कराए जिस दौरान उनकी गेंदों पर 7 छक्के लगे। इस लिस्ट में पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं है। इस लिस्ट में चहल 5वें नंबर पर आ गए हैं। उनसे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड, जेवियर डोहर्टी, बैरी मैक्कर्थी और एंड्रूय टाई यह अनचाहा रिकॉर्ड बना चुके हैं।

1. स्टुअर्ट ब्रॉड(इंग्लैंड)- भारत के खिलाफ 2007 में
PunjabKesari

2. जेवियर डोहर्टी(ऑस्ट्रेलिया)- वेस्टइंडीज के खिलाफ 2012 में
PunjabKesari

3. बैरी मैक्कर्थी(आयरलैंड)- अफगानिस्तान के खिलाफ 2017 में
PunjabKesari

4. एंड्रूय टाई(ऑस्ट्रेलिया)- न्यूजीलैंड के खिलाफ 2018 में
PunjabKesari

5. युजवेंद्र चहल(भारत)- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में
PunjabKesari