Sports

नई दिल्ली : धर्मशाला वनडे में फ्लॉप रहे भारतीय ओपनर रोहित शर्मा का बल्ला मोहाली में चल रहे दूसरे वनडे में खूब चला। धवन के साथ पहले विकेट के लिए उन्होंने 115 रन की साझेदारी निभाई। ऐसा कर उन्होंने धवन के साथ 12 शतकीय पार्टनरशिप पूरी कर ली हैं। ऐसे कर उन्होंने सचिन और सहवाग का रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। इसके अलावा रोहित ने शतक लगाकर वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया है। सहवाग के वनडे में अब तक 15 शतक थे। रोहित का मोहाली वाला शतक उनके करियर का 16वां शतक है।

सचिन अभी भी टॉप पर
PunjabKesari
भारत की तरफ से वनडे में शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर अभी भी पहले स्थान पर बने हुए हैं। वनडे में उनके 49 शतक है। जबकि उनके बाद विराट कोहली का नंबर आता है। कोहली वनडे में 32 शतक लगा चुके हैं। तीसरे पर 22 शतकों के साथ सौरव गांगुली तो चौथे पर 16 शतक के साथ रोहित शर्मा बैठे हैं। सहवाग के 15 शतक के अलावा युवराज भी वनडे में 14 शतक लगाकर भारत की ओर से वनडे में शतक लगाने वालों की सूची में छेवें स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं।