Sports

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जरिये पर्यावरण सरंक्षण और कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाएगा। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने सोमवार को बताया कि इस बार आईपीएल के जरिये पर्यावरण सरंक्षण और कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। 

खन्ना ने कहा कि बीसीसीआई का इन सामाजिक उद्देश्यों के लिए यह योगदान रहेगा। खन्ना ने कहा, पांच जून को पर्यावरण दिवस है। कैंसर से जीत पाना तभी संभव है जब इसकी शुरुआत में ही पहचान हो जाए। पर्यावरण और कैंसर दोनों के लिए जागरूकता की जरूरत है और इसके लिए आईपीएल एक बेहतर मंच साबित हो सकता है।

बीसीसीआई ने कैंसर की शुरुआती पहचान को लेकर जागरूकता के लिए टाटा मेडिकल सेंटर से हाथ मिलाया है। उन्होंने बताया कि इन सामाजिक उद्देश्यों को लेकर आईपीएल मैचों के दौरान होर्डिंग और बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि इसका संदेश काफी दूर तक जा सके।