Sports

नई दिल्ली : आईपीएल के इतिहास में मेडेन ओवर में हैट-ट्रिक निकालने वाले जयदेव उनादकट ने एक साल में अपने प्रदर्शन को इस कद्र निखारा कि वह अपनी कीमत 30 लाख से 11.5 करोड़ रुपये तक ले गए। आईपीएल ऑक्शन के दूसरे दिन राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा। बेहद अनुशासित होने के साथ बाएं हाथ से गेंदबाजी करना उनादकट के लिए फायदे का सौदा रहा। यही एक कारण था कि नीलामी में वह हाथोंहाथ लिए गए। 26 वर्ष के जयदेव ने अब तक भारत के लिए एक टेस्ट, 7 वनडे और चार टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्हें अभी तक कोई विकेट नहीं मिला है जबकि वनडे में 8 और टी20 में चार विकेट इस खब्बू गेंदबाज के नाम हैं। आईपीएल का पिछला सीजन उनादकट के लिए शानदार रहा था और वे पर्पल कैप हासिल करने वाले भुवनेश्वर कुमार के बाद विकेट के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे। प्रतियोगिता के 12 मैचों में उन्होंने 24 विकेट हासिल किए थे जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। 

आईपीएल के पिछले सीजन में वे राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेले थे। जयदेव गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं और किफायती भी साबित होते हैं। वैसे भी इरफान पठान के इंटरनेशनल परिदृश्य से ओझल होने और जहीर खान और आशीष नेहरा के संन्यास के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की कमी सी महसूस की जा रही है। ऐसे में वे टीमों के लिए जरूरत बन गए थे। यही कारण रहा कि इस आईपीएल सीजन में उनकी कीमत में जबरदस्त उछाल आया।  उनादकट आईपीएल में चार फ्रेंचाइजी के हिस्सा रहे। इससे पहले वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे सुपरजाइंट्स में रह चुके हैं।