Sports

पर्थः आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को धता बताते हुए तीसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन आज पूरी तरह से मेजबान का शिकंजा कस दिया और अब बारिश ही इंग्लैंड टीम की एशेज बरकरार रखने की उम्मीदों को बचा सकती है। आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में चार विकेट पर 549 रन बना लिये थे। स्मिथ 229 और मार्श 181 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

मार्श का आलोचकों को करारा जवाब
आस्ट्रेलिया के पास 146 रन की बढत है और उसके छह विकेट बाकी हैं। आस्ट्रेलिया श्रृंखला में 2 . 0 से आगे है और मौजूदा श्रृंखला में बने रहने के लिये इंग्लैंड को यह मैच हर हालत में जीतना होगा। चौथे दिन कल भारी बारिश की संभावना है लेकिन यह दोपहर के बाद ही होगी जिससे ड्रा की उम्मीद कम हो गई है। इंग्लैंड की टीम आज पूरे दिन एक ही विकेट ले सकी जबकि 346 रन बने । स्मिथ ने अपना दोहरा टेस्ट शतक पूरा करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाया । उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे कर लिये जबकि मार्श ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए अपने घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट शतक जड़ा । स्मिथ और मार्श ने पांचवें विकेट की नाबाद साझेदारी में 301 रन बना लिये हैं । आस्ट्रेलिया के लिये इंग्लैंड के खिलाफ वाका पर यह सबसे बड़ी साझेदारी है ।  

तेजी से 22 शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज
अपने कल के स्कोर 92 रन से आगे खेलते हुए स्मिथ ने 22वां टेस्ट शतक 138 गेंद में पूरा किया । यह उनका सबसे तेज टेस्ट शतक था। इसके साथ ही 107वें टेस्ट में 22वां शतक बनाकर वह सबसे तेजी से इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज हो गए । डान ब्रैडमेन (58 पारियां) और सुनील गावस्कर (101 पारियां) ने ही उनसे जल्दी 22 टेस्ट शतक बनाए हैं। स्मिथ ने दोहरा शतक 301 गेंदों में पूरा किया जिसमें 26 चौके और एक छक्का शामिल था। वह अभी तक 390 गेंदों का सामना करके अपनी मैराथन पारी में 28 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। मार्श ने अपना शतक 130 गेंद में पूरा किया। उन्होंने 234 गेंद की अपनी पारी में 29 चौके लगाए।