Sports

स्पोर्ट्स डेस्कः 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में खास उपलब्धि हासिल कर ली है। रोहित ने निदाहस टी20 ट्राॅफी के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली। इसी के साथ रोहित ने अपने टी20 क्रिकेट करियर में 7 हजार रन पूरे कर लिए है। 

रोहित को इस मैच से पहले 7 हजारी बनने के लिए 26 रनों की जरूरत थी। अब उन्होंने 270 मैच खेलकर 7,030 रन बना लिए हैं, जिसमें 4 शतक आैर 49 अर्धशतक शामिल रहे। रोहित सात हजारी बनने वाले तीसरे भारतीय आैर दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। 

रोहित से पहले सुरेश रैना 276 मैचों में 7378 आैर विराट कोहली 228 मैचों में 7,098 रन बना चुके हैं। टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है, उन्होंने 323 मैचों में 11068 रन बनाए हैं।

टी20 में 7 हजारी बनने वाले दस बल्लेबाज-

1. क्रिस गेल(वेस्टइंडीज)- 323 मैच, 11068 रन
2. ब्रेंडन मैकुलम(न्यूजीलैंड)- 329 मैच, 8992 रन
3. किरोन पोलार्ड(वेस्टइंडीज)- 413 मैच, 8048     रन
4. शोएब मलिक(पाकिस्तान)- 303 मैच, 7674 रन
5. डेविड वाॅर्नर(आॅस्ट्रेलिया)- 243 मैच, 7668 रन
6. ड्वेन स्मिथ(वेस्टइंडीज)- 318 मैच, 7603 रन
7. ब्रैड हॉज(आॅस्ट्रेलिया)- 277 मैच, 7406 रन
8. सुरेश रैना(भारत)- 276 मैच, 7378 रन
9. विराट कोहली(भारत)- 228 मैच, 7098 रन
10. रोहित शर्मा(भारत)- 270 मैच, 7030 मैच