Sports
नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) अभिषेक वर्मा, अतनु दास और वेनम ज्योति सुरेखा जैसे शीर्ष भारतीय तीरंदाज शुक्रवार से यहां डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) यमुना खेल परिसर में शुरू हो रहे राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगे।

स्पर्धा का शुरूआती एलिमिनेशन दौर शुक्रवार को आयोजित किए जाएंगे। कंपाउंड और रिकर्व स्पर्धा के फाइनल दौर का आयोजन शनिवार और रविवार को होगा।

एनटीपीसी राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली तीरंदाजी संघ भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) की देख रेख में करेगा।

इस आयोजन में रिकर्व और कंपाउंड वर्ग में सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर (कैडेट) स्तर की प्रतियोगिता होगी।

सत्र में हर वर्ग (सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले केवल 32-32 तीरंदाजों को इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। खिलाड़ियों का चयन हैदराबाद, सरायकेला (झारखंड), अमरावती (महाराष्ट्र) और नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश) में पिछले साल जनवरी से अक्टूबर तक आयोजित घरेलू सर्किट के चार चरणों में उनके प्रदर्शन पर आधारित है।

एएआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 50 लाख रुपये होगी, जो यहां 2014 में आयोजित पिछले सत्र में दी गई राशि से दोगुनी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।