Sports
नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने कोविड 19 महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के फैसले का स्वागत किया और कहा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के लिहाज से यह जरूरी था।
रीजीजू ने ट्वीट किया, ‘‘मैं वैश्विक महामारी के चलते तोक्यो 2020 को स्थगित करने के आईओसी के फैसले का स्वागत करता हूं। यह दुनिया भर के खिलाड़ियों की भलाई के लिये जरूरी था।’’
उन्होंने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय खिलाड़ियों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का वादा किया और कहा कि मौजूदा हालात का असर उनकी तैयारी पर नहीं पड़ेगा ।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि वे अपना दिल छोटा न करें। हम बेहतर अवसर पैदा करेंगे ताकि भारत 2021 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।