Sports

डिगबोई : गत चैंपियन युवराज सिंह संधू ने इंडियन ऑयल सर्वो मास्टर्स 2022 के दूसरे दिन गुरूवार को दो-अंडर 70 के रिटर्न के बाद एक-शॉट की बढ़त बनाये रखी है। डिगबोई गोल्फ लिंक्स क्लब में 75 लाख की इनामी राशि वाली प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा के अर्जुन शर्मा दूसरे चरण में दूसरे स्थान पर हैं वहीं श्रीलंका की अनुरा रोहाना (71) नौ-अंडर 135 के साथ तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा मैसूर की आलाप आई एल (68) आठ-अंडर 136 के साथ चौथे स्थान पर रही। 

पीजीटीआई के 2022 के सत्र में चार खिताब जीत चुके संधू (63-70) ने गुरुवार को 10वें टी स्टाटर्र में शुरुआती बर्डी के साथ एक और आशाजनक शुरुआत की, लेकिन 13वें होल पर वह लड़खड़ा गए जबकि 14वें पर उनकी गेंद एक पेड़ के पीछे बंकर में अटकी गयी। चंडीगढ़ के चैंपियन खिलाड़ी संधू ने आखिरकार 15वें पर एक बर्डी और एक ठोस फ्रंट-नाइन के साथ वापसी की जहां उन्होंने सातवें पर ईगल के लिए 18 फुट का और नौवें पर एक और बर्डी बनाया। युवराज ने कहा, ‘‘ आज जब मैंने शुरुआत की तो शरीर थोड़ा ठंडा था इसलिए मैं अपनी बॉल स्ट्राइकिंग से जूझ रहा था। मैं आज के दौर के बाद आराम करने की कोशिश करूंगा ताकि अंतिम दो दौरों के लिए पूरी तरह से फिट हो सकूं।''